मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

किसानों व प्रशासन की बैठक बेनतीजा, तनाव बरकरार

भिवानी, 22 अप्रैल (हप्र) खेतों में तेल पाइप लाइन बिछाने को लेकर किसानों और प्रशासन के बीच चल रहा विवाद अब और गहराता जा रहा है। मंगलवार को भिवानी उपायुक्त महाबीर कौशिक और प्रभावित किसानों के बीच इस मुद्दे पर...
भिवानी के गांव रूपगढ़ में तेल पाइप लाइन को लेकर बैठक करते किसान व अन्य। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 22 अप्रैल (हप्र)

खेतों में तेल पाइप लाइन बिछाने को लेकर किसानों और प्रशासन के बीच चल रहा विवाद अब और गहराता जा रहा है। मंगलवार को भिवानी उपायुक्त महाबीर कौशिक और प्रभावित किसानों के बीच इस मुद्दे पर बैठक बुलाई गई, लेकिन घंटों चली बातचीत के बावजूद कोई सहमति नहीं बन पाई। उपायुक्त ने किसानों से कहा कि किसानों को जितना मुआवजा मिला है, उससे ज्यादा एक पैसा नहीं मिलेगा तथा तेल पाइपलाइन बिछाने का काम जल्द शुरू करवाया जाएगा। इसके बाद गुस्साए किसानों ने चेतावनी दी कि वे अपने जमीन को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे। इसके लिए चाहे कितनी ही बड़ी कुर्बानी क्यों न देनी पड़े।

Advertisement

किसानों का नेतृत्व कर रहे पगड़ी संभाल जट्टा के प्रदेश अध्यक्ष मनदीप नथवान ने कहा कि तेल पाइपलाइन किसानों के उपजाऊ खेतों के बीच से गुजर रही है, जिससे उनकी फसलों को नुकसान होगा। मुआवजे की राशि को लेकर भी किसान नाराज हैं। किसानों की मांग है कि या तो तेल पाइपलाइन का रूट बदला जाए या फिर उन्हें बाजार दर पर उचित मुआवजा दिया जाए, लेकिन प्रशासन किसानों को उचित मुआवजा दिए बगैर ही उनकी जमीन को हड़पने की साजिश रच रहा है। इसके विरोध में गांव रूपगढ़ में किसान पिछले कई माह से धरने पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि किसान अपनी जमीन की कीमत जानते हैं और किसी भी हालत में नुकसान बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर मांगें नहीं मानी गई तो किसान आंदोलन करेंगे।

कामरेड ओमप्रकाश व भारतीय किसान यूनियन चंढ़ूनी के जिला अध्यक्ष राकेश आर्य ने कहा कि किसानों के प्रति सरकार व प्रशासन की बेरुखी से किसानों ने फैसला लिया है कि 28 अप्रैल को भिवानी के विधायक का आवास घेरा जाएगा। इस रणनीति के लिए 25 अप्रैल को रूपगढ़ धरना पर किसानों की पंचायत की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार व निजी कंपनियां मिलीभगत करके उनकी जमीन से उन्हें बेदखल करना चाहती हैं।

इस अवसर पर रवि सरपंच रूपगढ़, सतीश यादव, कमलजीत यादव, मनीष यादव, कैप्टन राजबीर यादव, जयपाल कोंट, संदीप यादव, विजय सिंह सैय, प्रवीण कोंट, सागर राठी झज्जर जिला प्रधान पंगड़ी संभाल जट्टा, रामेहर सिवाच, राजेन्द्र सिंह कोहला, कर्मबीर पहलवान मातनहेल मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments