मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मीना बाल्मीकि, ऋषि भारद्वाज पार्षद मनोनीत

महम नगरपालिका में सरकार ने मीना बाल्मीकि और ऋषि भारद्वाज को पार्षद मनोनीत किया है। नगरपालिका चेयरमैन भारती पवार ने बताया कि अब तक 15 पार्षद जनता द्वारा चुने गए थे। सरकार ने दो पार्षद मनोनीत कर संख्या 17 कर...
रोहतक : महम नगरपालिका में शुक्रवार को मनोनीत पार्षदों का स्वागत करते सदस्य। -हप्र
Advertisement

महम नगरपालिका में सरकार ने मीना बाल्मीकि और ऋषि भारद्वाज को पार्षद मनोनीत किया है। नगरपालिका चेयरमैन भारती पवार ने बताया कि अब तक 15 पार्षद जनता द्वारा चुने गए थे। सरकार ने दो पार्षद मनोनीत कर संख्या 17 कर दी है। चेयरमैन ने नवमनोनीत पार्षदों को बधाई दी। मीना बाल्मीकि और ऋषि भारद्वाज ने कहा कि वे नगर के विकास और वार्डों की समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। हाउस की बैठकों में जनता से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता से उठाया जाएगा। वहीं, उन लोगों में मायूसी देखी जा रही है जो मनोनीत होने की उम्मीद लगाए बैठे थे। बताया जा रहा है कि राज्यसभा सांसद द्वारा तीन नाम भेजे गए थे, जिनमें से किसी को भी जगह नहीं मिली। इससे सांसद समर्थकों में नाराजगी है। नवमनोनीत पार्षदों के खिलाफ सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से उच्चाधिकारियों तक शिकायतें भेजी जा रही हैं।

Advertisement
Advertisement