नशीली दवाएं तथा एमटीपी किट मिलने पर कनीना में मेडिकल स्टोर सील
कनीना 11 मई (निस)प्रतिबंधित दवाएं मिलने के चलते स्वास्थ विभाग की टीम ने कनीना में एक मेडिकल स्टोर को सील कर दिया। उप नागरिक अस्पताल की प्रवर चिकित्सा अधिकारी डाॅ. रेनु वर्मा ने बताया कि शनिवार को मेडिकल स्टोर से...
Advertisement
कनीना 11 मई (निस)प्रतिबंधित दवाएं मिलने के चलते स्वास्थ विभाग की टीम ने कनीना में एक मेडिकल स्टोर को सील कर दिया। उप नागरिक अस्पताल की प्रवर चिकित्सा अधिकारी डाॅ. रेनु वर्मा ने बताया कि शनिवार को मेडिकल स्टोर से 7 विभिन्न प्रकार की नशीली दवाएं एंव गर्भनिरोधक एमटीपी किट बरामद हुई थी।
टीम की इस कार्रवाई को देखते हुए मेडिकल स्टोर संचालकों में भय उत्पन्न हो गया। ड्रग एवं कंट्रोल आॅफिसर प्रशांत कुमार को नशीली दवाएं बेचे जाने की शिकायत मिली थी जिस पर यह छापेमारी की गई। स्टोर संचालक से दवाओं के सेल व स्टाॅक की जानकारी मांगी गई जिसे वह नहीं दे पाया। उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित दवाओं को जब्त कर दुकान को आगामी आदेशों तक सील किया है।
Advertisement
Advertisement