एमडीयू में महिला स्वच्छता कर्मियों की माहवारी जांच मामला : दो सुपरवाइजर और एक अधिकारी निलंबित
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) में महिला स्वच्छता कर्मियों की माहवारी जांच प्रकरण में विश्वविद्यालय प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) के माध्यम से नियुक्त दो सैनिटरी सुपरवाइजरों वितेन्द्र कुमार और विनोद कुमार को निलंबित कर दिया...
Advertisement
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) में महिला स्वच्छता कर्मियों की माहवारी जांच प्रकरण में विश्वविद्यालय प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) के माध्यम से नियुक्त दो सैनिटरी सुपरवाइजरों वितेन्द्र कुमार और विनोद कुमार को निलंबित कर दिया है। साथ ही संबंधित शाखा के सहायक रजिस्ट्रार श्याम सुंदर को भी विभागीय जांच लंबित रहने तक निलंबित किया गया है।घटना 26 अक्तूबर की है, जब राज्यपाल व कुलाधिपति की एमडीयू यात्रा के दौरान परिसर में साफ-सफाई का काम चल रहा था। इस दौरान कुछ महिला स्वच्छता कर्मियों ने माहवारी के चलते काम में थोड़ी रियायत मांगी थी। आरोप है कि इस पर दोनों सुपरवाइजरों ने उनके साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए माहवारी की जांच की और उनकी तस्वीरें भी लीं।
यह संवेदनहीन कृत्य सामने आने के बाद महिला कर्मियों ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामला महिला आयोग और विभिन्न महिला संगठनों तक पहुंचा। विश्वविद्यालय के जनसंपर्क निदेशक आशीष दहिया ने बताया कि 27 अक्तूबर को प्राप्त शिकायत पर आंतरिक शिकायत समिति ने शिकायतकर्ताओं, प्रतिवादियों और गवाहों के बयान दर्ज किए।
Advertisement
समिति ने 5 नवंबर को अपनी रिपोर्ट सौंपी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। इस घटना ने विश्वविद्यालय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। महिला संगठनों ने इसे बेहद शर्मनाक और संवेदनहीन बताया है तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Advertisement
