मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एमडीयू कुलपति ने उठाये वित्तीय बोझ, स्टाफ भर्ती के मामले

रोहतक, 1 जुलाई (हप्र) हरियाणा सरकार के उच्च शिक्षा विभाग की वर्चुअल बैठक में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने विश्वविद्यालय से जुड़े अनेक अहम मुद्दे उठाए। बैठक में मुख्यमंत्री के ओएसडी राज नेहरू, हरियाणा उच्च...
Advertisement

रोहतक, 1 जुलाई (हप्र)

हरियाणा सरकार के उच्च शिक्षा विभाग की वर्चुअल बैठक में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने विश्वविद्यालय से जुड़े अनेक अहम मुद्दे उठाए। बैठक में मुख्यमंत्री के ओएसडी राज नेहरू, हरियाणा उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. केसी शर्मा और राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपति शामिल हुए। प्रो. राजबीर सिंह ने सरकार से मांग की कि विश्वविद्यालय के वेतन और पेंशन दायित्वों को राज्य सरकार वहन करे, क्योंकि बढ़ता वित्तीय भार विश्वविद्यालय के संचालन में बाधा बन रहा है। उन्होंने एमडीयू के लिए स्वीकृत 152 करोड़ के अनुदान को भी शीघ्र जारी करने का आग्रह किया।

Advertisement

कुलपति ने वर्ष 1995 से सिंचाई विभाग द्वारा अस्थायी रूप से उपयोग की गई विश्वविद्यालय की 35 एकड़ भूमि का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अब वह क्षेत्र स्थायी रूप से नाले में तब्दील हो गया है, जिसे लेकर तत्काल सरकारी हस्तक्षेप जरूरी है।

उन्होंने हाल ही में शुरू किए गए शैक्षणिक कार्यक्रमों के लिए अतिरिक्त शैक्षणिक पदों की स्वीकृति की मांग की और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की लंबित भर्ती को भी प्रशासनिक कार्यों के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक बताया। इसके अलावा, एचकेआरएन के माध्यम से लंबित 125 पदों के प्रस्तावों को शीघ्र मंजूरी देने की भी अपील की।

बैठक में डीन एकेडेमिक अफेयर्स प्रो. एएस मान, कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत, प्रो. एससी मलिक, प्रो. विनीता हुड्डा, प्रो. आशीष दहिया, एक्सईएन जेएस दहिया भी मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments