Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में अगले साल से लगेंगी एमबीबीएस कक्षाएं : सुशील गुप्ता

महाराजा अग्रसेन अस्पताल चेरिटेबल ट्रस्ट के सलाहकार और पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने बुधवार को महाराजा अग्रसेन सत नारायण गुप्ता अस्पताल में प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन मेडिकल यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में हम केदारनाथ गुप्ता मेडिकल...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बहादुरगढ़ में बुधवार को पत्रकारों से बात करते महाराजा अग्रसेन अस्पताल चेरिटेबल ट्रस्ट के सलाहकार डॉ. सुशील गुप्ता व अन्य पदाधिकारी। -निस
Advertisement

महाराजा अग्रसेन अस्पताल चेरिटेबल ट्रस्ट के सलाहकार और पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने बुधवार को महाराजा अग्रसेन सत नारायण गुप्ता अस्पताल में प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन मेडिकल यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में हम केदारनाथ गुप्ता मेडिकल कॉलेज, पैरा मेडिकल कॉलेज, अस्पताल मैनेजमेंट कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज बना रहे हैं। नर्सिंग कॉलेज का चौथा बैच पास आउट होने जा रहा है और 2026 में एमबीबीएस की कक्षाएं लगना शुरू हो हो जाएंगी। बहादुरगढ़ के 150 सीटों पर एमबीबीएस के दाखिले होंगे। मेडिकल कॉलेज के लिए नामी चिकित्सकों और स्टाफ की भर्ती की गई है।

Advertisement

डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि हमने यहां अस्पताल शुरू कर दिया है अभी साढ़े तीन सौ बेड का अस्पताल चालू है और रोजाना 200 से 250 ओपीडी की जा रही हैं। अस्पताल में औसतन 100 के आसपास मरीज दाखिल हैं। अस्पताल में अभी सभी प्रकार की ओपीडी फ्री हैं और यहां जनरल मेडिसन, जनरल सर्जरी, आइस, ईएनटी, डेंटल डिपार्टमेंट, स्त्री रोग विशेषज्ञ, पैथोलॉजी समेत सभी फैसिलिटी के डॉक्टर उपलब्ध हैं। यहां 24 घंटे इमरजेंसी सेवाएं उपलब्ध हैं। इसके अलावा अस्पताल में ब्लड टेस्ट, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, सीटीस्कैन और एमआरआई आधी कीमत पर करते हैं। उन्होंने कहा कि ये सब कुछ ट्रस्ट का है। 30 एकड़ का ये प्रोजेक्ट लगभग 1000 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होगा और लगभग 400 करोड़ रुपए इस पर खर्च हो चुके हैं। मेरा गरीब लोगों और बहादुरगढ़ की जनता से निवेदन है कि इस सुविधा का लाभ उठाएं। उनके लिए फ्री इलाज भी है।

इस अवसर पर राजेश गुप्ता, प्रेम गर्ग, संजय गुप्ता, अशोक गुप्ता, श्रीनिवास गुप्ता, हरि राम गर्ग, ओ.पी. गर्ग, राज कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Advertisement
×