मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मेयर राजीव जैन ने रोड स्वीपिंग मशीन का शुभारंभ

सोनीपत (हप्र) मेयर राजीव जैन ने शनिवार को झंडी दिखाकर विधिवत रूप से रोड स्वीपिंग मशीन की शुरुआत की। यह मशीन केंद्र के प्रदूषण विभाग के तहत काम कर रहे वायु गुणवत्ता प्रबंधन कमीशन द्वारा उपलब्ध करवाई है जिस पर...
Advertisement

सोनीपत (हप्र)

मेयर राजीव जैन ने शनिवार को झंडी दिखाकर विधिवत रूप से रोड स्वीपिंग मशीन की शुरुआत की। यह मशीन केंद्र के प्रदूषण विभाग के तहत काम कर रहे वायु गुणवत्ता प्रबंधन कमीशन द्वारा उपलब्ध करवाई है जिस पर 70 लाख रुपये की लागत आई है। इस मौके पर मेयर ने बताया कि इससे पहले वायु गुणवत्ता प्रबंधन कमीशन ने 16 लाख रुपये की लागत से धूल मिट्टी को उडऩे से रोकने के लिए पानी छिडक़ाव के लिए दो ट्रैक्टर- टैंकर उपलब्ध करवाये हैं। मेयर ने बताया कि पहले भी सडक़ सफाई के लिए दो मशीन चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है इसके लिए जन सहयोग अति आवश्यक है।

Advertisement

Advertisement
Show comments