मेयर राजीव जैन ने कई किलोमीटर तक मैनहोल खुलवाकर जांची सफाई
मेयर राजीव जैन ने बुधवार को ककरोई रोड स्थित सीवेरज ट्रीटमेंट प्लांट तक पूरी मात्रा में सीवेरज का पानी न पंहुचने के कारणों की जांच करने के लिए निगम अधिकारियों के साथ कई किलोमीटर तक सीवर लाइन के सारे मैनहोल खुलवाकर देखे और रुकावट वाले मैनहोल की तुरंत सफाई के निर्देश दिए।
राजीव जैन ने करीब दो घंटे तक कनिष्ठ अभियंता विपिक राणा, सीवेरज सफाई सुपरवाइजर विशाल, पार्षद बिजेंद्र मलिक के साथ एक-एक मैनहोल खुलवाया और पानी के स्तर की जांच करवाई। दो मैनहोल में पानी का स्तर बिलकुल कम पाया गया जिसके पीछे वाले मैनहोल की सफाई के निर्देश दिए गए। दरअसल जब से लाइन डली है तब से सफाई नहीं हुई, इसलिए कई मैनहोल में सिल्ट जमा हो चुकी है।
मेयर ने बताया कि तिरंगा चौक और सेक्टर-23 बूस्टिंग के पास कनेक्शन करवाने के बावजूद गोहाना रोड की कई कॉलोनियों में सीवेरज ओवरफ्लो की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा था, इसलिए मैनहोल चेक करने की आवश्यकता महसूस हुई। उन्होंने शंभूदयाल डिस्पोजल की जाली साफ करने के लिए भी स्थायी रूप से एक कर्मचारी की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए।