मेयर प्रवीण पोपली ने किया ‘वेस्ट से बेस्ट’ समर कैंप का उद्घाटन
हिसार, 2 जून (हप्र)
नगर निगम के द्वारा अर्बन एस्टेट 2 के कम्युनिटी सेंटर में वेस्ट टू बेस्ट पर समर कैम्प का शुभारम्भ सोमवार को मेयर प्रवीण पोपली ने किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त शालिनी चेतल, सचिव राहुल सैनी, पार्षद संजय डालमिया, सीएसआई राजकुमार, तकनीकी एक्सपर्ट जसबीर कुण्डू, सीटीएल प्रदीप जाखड़, रवि सिंधवानी मौजूद रहे। समर कैंप का शुभारम्भ करते हुए मेयर प्रवीण पोपली ने कहा कि वेस्ट से बेस्ट का विचार सराहनीय है। यह समर कैंप 2 से 6 जून तक चलेगा। वेस्ट टू बेस्ट समर कैम्प में 35 प्रतिभागियों ने भाग लेकर घरों की वेस्ट चीजों का प्रयोग करके कुछ नई व कलाकृति व जरूरत की चीजों का बनाया व बनाना सीखा।
समर कैम्प में मेयर प्रवीण पोपली व अतिरिक्त आयुक्त शालिनी चेतल ने बच्चों के साथ लकड़ी का प्रयोग करके सुन्दर कलाकृति बनाने में मदद की तथा प्रतिभागी बच्चों व महिलाओं को वेस्ट से बेस्ट चीजें बनाने पर उनकी कला की सराहना की। वेस्ट टू बेस्ट समर कैम्प इंडसइंड बैंक लिमिटेड हिसार के सौजन्य से आयोजित किया गया। इंडसइंड बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक बलबीर जांगड़ा ने बताया कि बैंक के द्वारा समय-समय पर सामाजिक कार्यों में भागीदारी देने के कैम्प को स्पॉन्सर करता है। इस दौरान बैंक अधिकारी अजीत जांगड़ा भी इस समर कैम्प के दौरान मौजूद रहे।
कैम्प के दौरान सुरभि आर्टस एवं सुरभि संस्थान के संचालक सुनील माकड़ व उनकी पूरी टीम ने कैम्प में पहुंचे प्रतिभागियों को दैनिक दिनचर्या में निकालने वाले वेस्ट चीजों से कुछ नया व उपयोगी बनाने की कला सिखाई गई।