मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

लीवर रोगों के लिए मैक्स हॉस्पिटल द्वारका ने शुरू की विशेष ओपीडी

मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल , द्वारका ने बुधवार को शहर के मेडार्क हॉस्पिटल के सहयोग से गैस्ट्रो-इंटेस्टाइनल और लिवर रोगों के लिए विशेष ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की। इस अवसर पर मैक्स हॉस्पिटल, द्वारका के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, हेपेटोलॉजी एवं एंडोस्कोपी विभाग...
बहादुरगढ़ में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते डॉ. अंकुर जैन और डॉ धर्मेंद्र राठी। -निस
Advertisement

मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल , द्वारका ने बुधवार को शहर के मेडार्क हॉस्पिटल के सहयोग से गैस्ट्रो-इंटेस्टाइनल और लिवर रोगों के लिए विशेष ओपीडी सेवाओं की

शुरुआत की।

Advertisement

इस अवसर पर मैक्स हॉस्पिटल, द्वारका के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, हेपेटोलॉजी एवं एंडोस्कोपी विभाग के एसोसिएट डायरेक्टर एवं यूनिट हेड डॉ. अंकुर जैन व मेडार्क अस्पताल से डॉ धर्मेन्द्र राठी मौजूद रहे। डॉ. जैन प्रत्येक माह के पहले और तीसरे बुधवार को दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे तक प्राथमिक परामर्श के लिए मेडार्क हॉस्पिटल में उपलब्ध रहेंगे। इस नई ओपीडी सेवा के शुभारंभ से बहादुरगढ़ और आसपास के क्षेत्रों के निवासियों को अपने ही शहर में विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श लेने की सुविधा मिलेगी। इससे उन्हें प्रारंभिक उपचार के लिए बड़े शहरों की यात्रा करने की आवश्यकता नहीं होगी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ. अंकुर जैन ने कहा कि क्रॉनिक लिवर रोग जैसे लिवर फेलियर, सिरोसिस, लिवर कैंसर और फैटी लिवर हमारी फोकस बीमारियां हैं, जिनके लिए अब उन्नत चिकित्सा और शल्य चिकित्सा विकल्प उपलब्ध हैं। आधुनिक तकनीक और क्लीनिकल विशेषज्ञता को मिलाकर हम बेहतर परिणाम देंगे। उन्होंने कहा कि लिवर, पैन्क्रियाटिक और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल रोग तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन यदि समय रहते पहचान हो जाए तो इन्हें रोका जा सकता है।

Advertisement
Show comments