मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अग्रसैन भवन में सामूहिक विवाह 18 को

हिसार, 6 मई (हप्र) वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की मीटिंग हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष व वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया...
हिसार में मंगलवार को पत्रकार वार्ता करते अग्रवाल विकास संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग। -हप्र
Advertisement

हिसार, 6 मई (हप्र)

वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की मीटिंग हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष व वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई।

Advertisement

मीटिंग के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि अग्रवाल विकास संगठन द्वारा 18 मई को महाराजा अग्रसेन भवन में जरूरतमंद परिवार की कन्याओं की शादी समारोह होगा। उन्होंने बताया कि प्रात 10:30 बजे घुड़चढ़ी होगी, 11:30 बजे बारात का स्वागत होगा और 12:00 बजे वरमाला व आशीर्वाद समारोह होगा। उसके बाद खाना और 3:00 बजे फेरे होंगें। शादियों की व्यवस्था के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। जरूरतमंद युवक-युवतियों की शादी बड़े धूमधाम से करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि शहर के सामाजिक व धार्मिक व्यक्तियों के सहयोग से युवक-युवती को डबल बैड, गद्दे, अलमारी, संदूक, कुर्सी, मेज, कूलर, बर्तन, आभूषण व अन्य सामग्री जाएगी।

Advertisement
Show comments