श्री गुरु अर्जुन देव का शहीदी दिवस मनाया
गुहला चीका (निस) : टटियाना स्थित कोहिनूर एकेडमी में शुक्रवार को सिखों के पांचवें गुरु श्री अर्जन देव के शहीदी दिवस पर कार्यक्रम किया गया। जिसका शुभारंभ हिंदी व पंजाबी भाषण से किया गया। भाषण द्वारा बच्चों को गुरु अर्जन...
Advertisement
गुहला चीका (निस) :
टटियाना स्थित कोहिनूर एकेडमी में शुक्रवार को सिखों के पांचवें गुरु श्री अर्जन देव के शहीदी दिवस पर कार्यक्रम किया गया। जिसका शुभारंभ हिंदी व पंजाबी भाषण से किया गया। भाषण द्वारा बच्चों को गुरु अर्जन देव जी के जीवन वृतांत से अवगत करवाते हुए तत्कालीन परिस्थितियों में हुई उनकी शहीदी के बारे में बताया। तदुपरांत शब्द गायन, वार, कविता गायन द्वारा गुरु जी की शहीदी का गुणगान किया गया। मौके पर सिख मिशनरी संस्था लुधियाना द्वारा 4 नवंबर 2024 को ली गई धार्मिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। सभी उत्तीर्ण बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए और 12 शील्ड बच्चों और 2 शील्ड स्कूल को प्रदान की गईं। एकेडमी की प्रधानाचार्या कंवलजीत कौर बाजवा व चेयरपर्सन डॉ. सुखविंदर कौर ने बच्चों को गुरु जी के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया।
Advertisement
Advertisement
×