मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शहीद सूबेदार रणधीर सिंह को किया याद

जींद (हप्र) मैढ सुनार सभा ने शनिवार को लुदाना गांव में शहीद सूबेदार रणधीर सिंह वर्मा के शहीदी दिवस पर श्रद्वांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया। सभा के प्रधान सत्यनारायण की अगुवाई में सभा के पदाधिकारियों व गणमान्य लोगों ने शहीद...
Advertisement

जींद (हप्र)

मैढ सुनार सभा ने शनिवार को लुदाना गांव में शहीद सूबेदार रणधीर सिंह वर्मा के शहीदी दिवस पर श्रद्वांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया। सभा के प्रधान सत्यनारायण की अगुवाई में सभा के पदाधिकारियों व गणमान्य लोगों ने शहीद सूबेदार रणधीर सिंह वर्मा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इससे पूर्व मैढ सुनार सभा के पदाधिकारियों ने शहीद के परिजनों के साथ हवन यज्ञ कर देश व प्रदेश में सौहार्द एवं सुख शान्ति की कामना की। युवाओं को देश सेवा के लिए शपथ दिलाई । इसके अलावा शहीद स्मारक पर पौधारोपण कर पर्यावरण स्वच्छ रखने का संकल्प लेते हुए एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरूआत की। कार्यक्रम में सत्यनारायण सोनी, राममेहर वर्मा, ताराचन्द वर्मा, इन्द्रसिंह वर्मा, गौरव सोनी, बनारसीदास, महाबीर सोनी, राकेश वर्मा, सतबीर गोगड, राजीव वर्मा आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments