शहीद लांस नायक मनोज फोगाट पंचतत्व में विलीन, बेटे ने दी मुखाग्नि
चरखी दादरी, 17 मई (हप्र)
पंजाब के कपूरथला में शहीद हुए लांस नायक मनोज फोगाट का शनिवार को उनके पैतृक गांव समसपुर में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सेना की टुकड़ी ने शहीद के सम्मान में सलामी दी। शहीद के 5 वर्षीय बेटे प्रिंस ने मुखाग्नि दी। इस दौरान कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी, सांसद धर्मबीर सिंह व विधायक सुनील सांगवान के अलावा बड़ी संख्या में लोगों ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
बता दें कि गांव समसपुर निवासी लांस नायक मनोज फोगाट 15 मई को कपूरथला आर्मी सेंटर में गोली लगने से शहीद हो गए थे। शनिवार को उनका पार्थिव शरीर जैसे ही गांव के समीप नेशनल हाईवे 152डी टोल पर पहुंचा तो बड़ी संख्या में युवा बाइक व गाड़ियों के साथ पहुंचे। जहां से उनकी शव यात्रा करीब एक किलाेमीटर तक चलकर घर पहुंची। परिजनों व अन्य लोगों ने शहीद के अंतिम दर्शन किए। इस दौरान परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। बाद में बस स्टैंड के समीप उनके पांच साल के बेटे प्रिंस ने मुखाग्नि दी। वहीं सूबेदार एसके शर्मा की अगुवाई में सेना की टुकड़ी ने अंतिम सलामी दी।
शहीद की पत्नी रेखा देवी ने कहा कि उसे पति की शहादत पर गर्व है। वहीं माता संतोष देवी ने कहा कि बेटे ने दूध की लाज रखी है। श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंची कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी व सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि शहीदों की बदौलत हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। शहीद मनोज की शहादत पर गम के साथ गर्व भी है। सपा सांसद रामगोपाल के बयान पर कहा कि महिला सेना अधिकारियों के बारे में बोलना गलत है। इस दौरान पूर्व विधायक सोमबीर सांगवान, फोगाट खाप प्रधान सुरेश फोगाट, अनिल धनखड़, दिलबाग नीमड़ी, लीला राम, एडीसी व सीटीएम आदि मौजूद रहे।