ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जहरीला पदार्थ निगलने से विवाहिता की मौत, केस दर्ज

जींद (जुलाना), 17 मई (हप्र) जुलाना क्षेत्र के करसोला गांव में एक विवाहिता ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक महिला के भाई की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ पुलिस ने केस...
Advertisement

जींद (जुलाना), 17 मई (हप्र)

जुलाना क्षेत्र के करसोला गांव में एक विवाहिता ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक महिला के भाई की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है।

Advertisement

करनाल जिले के सालवन गांव निवासी साहिल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बहन निशा (26) ने तीन साल पहले करसोला गांव निवासी सुनील के साथ लव मैरिज की थी। कुछ समय बाद ही उसकी बहन को सुनील तंग करने लगा। शुक्रवार को उसकी बहन ने उसे फोन करके बताया कि सुनील उसे बेहद तंग कर रहा है। कुछ समय बाद सुनील का फोन आया कि उसकी बहन ने जहरीला पदार्थ निगल लिया है और उसे रोहतक के एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जब उसने अस्पताल में जाकर देखा तो उसकी बहन की मौत हो चुकी थी। साहिल ने आरोप लगाया कि उसकी बहन निशा ने अपने पति सुनील से तंग होकर आत्महत्या की है। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। जुलाना थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।

Advertisement