मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

दुष्यंत सहित कई नेताओं ने दी शहीद मनोज फोगाट काे श्रद्धांजलि

चरखी दादरी, 18 मई (हप्र) पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला सहित अनेक नेताओं ने रविवार को गांव समसपुर पहुंचकर वीर सपूत शहीद मनोज फौगाट को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने परिवार को ढांढस बंधते हुए कहा कि...
चरखी दादरी के गांव समसपुर में रविवार को शहीद मनोज फोगाट के निवास पर शोक व्यक्त करने पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 18 मई (हप्र)

पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला सहित अनेक नेताओं ने रविवार को गांव समसपुर पहुंचकर वीर सपूत शहीद मनोज फौगाट को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने परिवार को ढांढस बंधते हुए कहा कि ‘शहीद मनोज ने देश की रक्षा में अपना सर्वस्व कुर्बान किया और हरियाणा के जवानों की देश प्रेम की परंपरा को कायम रखा। मैं उनको कोटि-कोटि नमन करता हूं। देश अपने शहीदों को कभी नहीं भूलता और मनोज फौगाट का बलिदान युगों तक याद किया जाएगा।’

Advertisement

वहीं भाजपा की पूर्व जिलाध्यक्ष व भाजपा गोहाना प्रभारी डाॅ. किरण कलकल ने श्रद्धांजलि देते हुए शहीद की मां और पत्नी को ढांढस बंधाया और कहा कि मनोज फोगाट का सर्वोच्च बलिदान न केवल क्षेत्र, बल्कि समूचे राष्ट्र के लिए गर्व का विषय है। इस अवसर पर राजेश फोगाट, धर्मबीर सिंह, रामनिवास मिर्च, बलवान सहित अनेक लोगों ने श्रद्धांजलि दी।

Advertisement