प्रॉपर्टी डीलर कार्यालय सहित अनेक अवैध निर्माण गिराए
35 डीपीसी, 5 चारदीवारी, 1 अवैध प्रॉपटी डीलर कार्यालय किया जमींदोज
Advertisement
रेवाड़ी, 2 मई (हप्र)जिला नगर योजनाकार टीम द्वारा शुक्रवार को बावल क्षेत्र में अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया। ड्यूटी अधिकारी मनदीप सिंह ने कहा कि दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित रुद्ध के पास अनेक अवैध निर्माण किये गए थे। संबंधित लोगों को निर्माण को हटाने की चेतावनी भी दी गई लेकिन जब उन्होंने तय समय में निर्माण नहीं हटाये तो शुक्रवार को ड्यूटी मेजिस्ट्रेट व पुलिस टीम की मौजूदगी में तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई।
उन्होंने कहा कि यहां पर अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इसे लेकर आज यहां 35 डीपीसी, 5 चारदीवारी, 1 अवैध प्रॉपटी डीलर कार्यालय, कच्चा रोड नेटवर्क व 30 मीटर हरित पट्टी को ध्वस्त किया गया। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि प्रोपर्टी लेने व निर्माण करने से पूर्व जमीन की वैधता की जानकारी अवश्य प्राप्त करें। ताकि वे आर्थिक नुकसान से बच सके।
Advertisement
Advertisement