Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कई कर्मचारी मिले गैरहाजिर

हांसी उपमंडल के गांव सिसाय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार सुबह सीएम फ्लाइंग टीम की छापेमारी से अफरा-तफरी मच गई। टीम इंचार्ज सुनैना और ड्यूटी मजिस्ट्रेट कामिद मोगा ने औचक निरीक्षण के दौरान स्टाफ उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता और...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हांसी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जांच करती सीएम फ्लाइंग टीम। – निस
Advertisement

हांसी उपमंडल के गांव सिसाय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार सुबह सीएम फ्लाइंग टीम की छापेमारी से अफरा-तफरी मच गई। टीम इंचार्ज सुनैना और ड्यूटी मजिस्ट्रेट कामिद मोगा ने औचक निरीक्षण के दौरान स्टाफ उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता और दस्तावेजों की जांच की।

निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारी ड्यूटी से गैरहाजिर पाए गए, जबकि उपस्थित कर्मचारी निर्धारित ड्रेस कोड में नहीं थे। अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे भी महीनों से बंद पाए गए, जिससे निगरानी व्यवस्था की गंभीर अनदेखी उजागर हुई।

Advertisement

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर नाराजगी जताई। उनका कहना था कि डॉक्टर समय पर नहीं आते, मरीजों को जरूरी दवाएं नहीं मिलतीं और स्टाफ का व्यवहार बेहद असंवेदनशील है। उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल में न अनुशासन है और न ही कोई जवाबदेही। सीएम फ्लाइंग टीम ने दवा स्टॉक, मरीज रजिस्टर और स्टाफ उपस्थिति रजिस्टर समेत अन्य दस्तावेजों की जांच की। प्रारंभिक जांच में कई खामियां सामने आई हैं, जांच अब भी जारी है। ग्रामीणों ने दोषी स्टाफ पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Advertisement
×