कई कर्मचारी मिले गैरहाजिर
हांसी उपमंडल के गांव सिसाय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार सुबह सीएम फ्लाइंग टीम की छापेमारी से अफरा-तफरी मच गई। टीम इंचार्ज सुनैना और ड्यूटी मजिस्ट्रेट कामिद मोगा ने औचक निरीक्षण के दौरान स्टाफ उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता और दस्तावेजों की जांच की।
निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारी ड्यूटी से गैरहाजिर पाए गए, जबकि उपस्थित कर्मचारी निर्धारित ड्रेस कोड में नहीं थे। अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे भी महीनों से बंद पाए गए, जिससे निगरानी व्यवस्था की गंभीर अनदेखी उजागर हुई।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर नाराजगी जताई। उनका कहना था कि डॉक्टर समय पर नहीं आते, मरीजों को जरूरी दवाएं नहीं मिलतीं और स्टाफ का व्यवहार बेहद असंवेदनशील है। उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल में न अनुशासन है और न ही कोई जवाबदेही। सीएम फ्लाइंग टीम ने दवा स्टॉक, मरीज रजिस्टर और स्टाफ उपस्थिति रजिस्टर समेत अन्य दस्तावेजों की जांच की। प्रारंभिक जांच में कई खामियां सामने आई हैं, जांच अब भी जारी है। ग्रामीणों ने दोषी स्टाफ पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।