रोहतक में बाबा मस्तनाथ विवि में ओरिएंटेशन एवं इंटरेक्शन प्रोग्राम को सम्बोधित करते कुलपति प्रोफेसर एचएल वर्मा। -हप्र
Advertisement
रोहतक, 28 मई (हप्र)
बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय (बीएमयू) में बुधवार को स्किल डेवलपमेंट ब्रिज के बैच ओरिएंटेशन एवं इंटरेक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बॉश कंपनी के असिस्टेंट प्रोग्राम मैनेजर फारुक अहमद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एचएल वर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्किल ट्रेनिंग कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए निजी कंपनियों में नौकरी पाने के लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध होंगे। मैनेजर फारुक अहमद ने विद्यार्थियों को कॉरपोरेट कंपनियों, उनकी कार्यशैली, चयन प्रक्रिया एवं उनमें उपलब्ध रोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक दौर में कौशल विकास का अत्यंत महत्व है।
Advertisement
Advertisement
×