सकारात्मकता से भरपूर है ‘मन की बात’ कार्यक्रम : निखिल मदान
विधायक निखिल मदान ने कहा कि ‘मन की बात’ केवल सुनने का नहीं, बल्कि जीवन और समाज में खेल भावना, अनुशासन और सकारात्मक सोच को अपनाने का अभियान है।
उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे ‘मन की बात’ कार्यक्रम से जुड़ने का संकल्प लेकर इसके माध्यम से अपने जीवन को एक नयी दिशा दे सकते हैं।
विधायक मदान रविवार को जटवाड़ा में बूथ नंबर-1 पर कार्यकर्ताओं और नागरिकों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को देख व सुन रहे थे। मदान ने बताया कि आज के संस्करण में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बच्चे विशेष रूप से खेलों पर फोकस करें, खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण और युवाओं की शक्ति का प्रतीक हैं।
उन्होंने पुलवामा में आयोजित पहले डे नाइट क्रिकेट मैच का जिक्र किया और बताया कि कैसे कभी असंभव लगता था, आज वह संभव हो रहा है, मेरा देश बदल रहा है।
इस मौके पर पंडित अमित शौनक, दीपक खत्री, विनोद खत्री, आशुतोष शौनक, रोहित भारद्वाज, महेश शौनक, श्याम सुंदर शर्मा, अशोक शर्मा, शिवांश शर्मा समेत अनेक लोग मौजूद रहे।