मनीषा को न्याय की गुहार, पक्ष-विपक्ष के नेता जुटे एक साथ
गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी शिक्षिका मनीषा की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग को लेकर रविवार को ढिगावां में चल रहे धरने पर पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने पहुंच कर न्याय दिलवाने की बात कही। विपक्षी नेताओं ने पांच दिन बीतने के बावजूद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर सरकार को आड़े हाथों लिया।
प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा सिंचाई व जल संसाधन मंत्री श्रुति चौधरी भी धरना स्थल पर पहुंचीं। उन्होंने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ-साथ पूरी प्रदेश सरकार और प्रशासन पीडि़त परिवार के साथ है। जल्द से जल्द अपराधी सलाखों के पीछे होंगे और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
श्रुति चौधरी ने कहा कि इस घटना का पता चलते ही उन्होंने मुख्यमंत्री से बात की। मुख्यमंत्री ने तुरंत प्रभाव से संज्ञान लिया और जिम्मेदारी से ड्यूटी नहीं करने वाले तथा इस घटना को गंभीरता से न लेने वाले लापरवाह पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को सस्पेंड किया। इसके साथ ही एसपी का तुरंत प्रभाव से तबादला किया गया। उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी का निलंबन कोई खुशी की बात नहीं होती, यह उसकी एसीआर में दर्ज होता है। उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं कि मनीषा हत्याकांड में शामिल अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए, कोई भी अपराधी बचने न पाए।
सीबीआई से जांच हो : फरटिया
लोहारू के विधायक राजबीर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री नायब सैनी को पत्र लिखकर हत्याकांड की सीबीआई से जांच करवाने व दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि एक भाई और जन प्रतिनिधि होने के नाते उनका दिल व्यथित है।
दोषियों को मिले कड़ी सजा: भारद्वाज
कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक डॉ. शिव शंकर भारद्वाज ने कहा कि मनीषा को इंसाफ मिलना चाहिए और जो भी इस वारदात के दोषी हैं उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। अभी तक हत्यारे का कोई सुराग नहीं लग रहा। यह एक चिंता का विषय है और बेटी का अंतिम संस्कार भी नहीं हुआ है।
अधिकारियों को बदलने से नहीं मिलेगा न्याय : दिग्विजय चौटाला
जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इस वारदात के लिए मुख्यमंत्री जिम्मेवार हैं। क्योंकि उन्होंने पुलिस को फ्रीहैंड नहीं दे रखा, वे दिल्ली दरबार के फैसलों के इंतजार में निर्णय नहीं ले पाते। उन्होंने कहा कि हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर काबिल अफसर हैं, बावजूद इसके घटना के पांच दिन बीतने के बाद भी पुलिस एक आम व्यक्ति की बेटी मनीषा की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक को बदले जाने व पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किए जाने के बावजूद बेटी को न्याय नहीं मिला है। इसके लिए मुख्यमंत्री को प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
प्रदेश व देश में बेटी बचाओ का आंदोलन झूठा दिखावा : सुनैना
इनेलो महिला विंग प्रदेश प्रभारी सुनैना चौटाला ने धरने को संबोधित किया वहीं मृतक मनीषा के परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढस दिया। सुनैना चौटाला ने कहा कि इनेलो सुप्रीमो अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगा और तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा जब तक आरोपियों को गिरफ्तार करके उन्हें फांसी के फंदे तक न पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो भाजपा सरकार पूरे प्रदेश व देश में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आंदोलन का झूठा दिखावा कर रही है वहीं दुसरी तरफ बेटियों के हत्यारों को सजा दिलाने में नाकाम है। वहीं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की भिवानी जिला कमेटी ने हत्या की निंदा की है