मनीषा हत्याकांड : सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर, जांच तेज
सीबीआई ने स्थल निरीक्षण और गहन पूछताछ शुरू की
गांव ढाणी लक्ष्मण की निवासी मनीषा की मौत मामले में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर जांच तेज कर दी है। इससे पहले सीबीआई ने स्थानीय पुलिस से पूरा रिकॉर्ड हासिल किया और घटनाक्रम का बारीकी से अध्ययन किया। सीबीआई की टीम 3 सितंबर को भिवानी पहुंची थी। यहां अधिकारियों के साथ बैठक कर रिकॉर्ड कब्जे में लिया और रेस्ट हाउस में उसकी गहन जांच की गई।
शनिवार को टीम ने मनीषा के प्ले स्कूल, घटनास्थल, घर और कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान मौजूद लोगों से पूछताछ की गई और स्कूल व कॉलेज से रिकॉर्ड भी मांगा गया। सीबीआई ने मनीषा के पिता का बयान दर्ज कर लिया है और अब अन्य संबंधित लोगों से भी गहन पूछताछ की जाएगी। जांच एजेंसी का लक्ष्य है कि मनीषा की मौत के कारणों की सच्चाई सामने लाई जा सके।
गौरतलब है कि स्थानीय पुलिस ने पहले मनीषा के लापता होने और बाद में हत्या का मामला दर्ज किया था। अब सीबीआई ने खुद एफआईआर दर्ज कर मामले को और गहराई से जांचने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।