ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मनीष नागर ने ताइक्वांडो की कैडेट कैटेगरी में जीता स्वर्ण पदक

थर्ड ओपन हरियाणा ताइक्वांडो चैंपियनशिप में खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
फरीदाबाद में कोच महाजीत शर्मा के साथ अकादमी के खिलाड़ी। -निस
Advertisement
बल्लभगढ़, 2 जून (निस)गुरुकुल ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ियों ने हाल ही में आयोजित थर्ड ओपन हरियाणा ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में 8 जिलों के विभिन्न विद्यालयों और संस्थाओं के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और अपनी ताइक्वांडो की कला को परखा।

इस प्रतियोगिता में अकादमी के 5 छात्रों ने विभिन्न भारवर्ग में पदक जीतकर अपनी क्षमता का लोहा मनवाया। इनमें मनीष नागर ने कैडेट कैटेगरी में स्वर्ण पदक, लक्ष्य व प्रांशु ने क्रेडिट कैटेगरी में रजत और यश कपासिया ने जूनियर कैटेगरी में कांस्य पदक हासिल किया। इसी तरह, तनिष्क नागर ने सीनियर कैटेगरी में रजत पदक हासिल किया।

Advertisement

जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के प्रधान दुष्यंत शर्मा ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद व कोच महाजीत शर्मा को बधाई देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news