मंडी अटेली डीसी ने फर्जी प्रमाण पत्र मिलने पर नंबरदार को हटाया
अटेली तहसील के गांव खैराणी के नंबरदार को जिला उपायुक्त ने फर्जी प्रमाण पत्र मिलने पर पद से हटाने के आदेश दिए हैं। हटाए गए नंबरदार जयसिंह को करीब आठ वर्ष पहले तत्कालीन जिला उपायुक्त ने नियुक्त किया था।
गांव के दिवंगत पूर्व सरपंच अमिलाल सिंह के पुत्र दर्शन सिंह ने जयसिंह नंबरदार की नियुक्ति में 10 वीं कक्षा के प्रमाण पत्र पर आपत्ति जताई थी। जयसिंह के कक्षा 10वीं के फर्जी प्रमाण पत्र के बारे में सिविल न्यायालय के आदेश पर उपायुक्त की जांच में मध्यप्रदेश के भिंड जिले गोरमी के राष्ट्रीय ग्रामीण मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान से 10 वीं के प्रमाण पत्र का कोई रिकार्ड नहीं मिला।
संस्थान ने अपने लेटर पैड पर अंकित किया कि जयसिंह पुत्र हरनाम के नाम से संस्था द्वारा किसी प्रकार का प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया है। जिला उपायुक्त ने जारी आदेश में कहा कि जांच के बाद जय सिंह नंबरदार को नंबरदार के पद से हटा दिया गया है। दर्शन ने बताया एसडीएम की जांच में जयसिंह ने अपने बयानों के साथ जो दस्तावेज प्रस्तुत किये हैं उसमें मैट्रिक प्रमाण पत्र अलग है तथा न्यायालय में प्रस्तुत दस्तावेज में दूसरा है। दोनों प्रमाण पत्रों में जन्म तिथि की भी भिन्नता है।