ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हत्या व डकैती का वांछित मनदीप पंजाबी गिरफ्तार

फतेहाबाद, 25 अप्रैल (हप्र) जिला पुलिस ने कुख्यात अपराधी मनदीप पंजाबी को हिसार-चंडीगढ़ मार्ग पर बरवाला बाईपास के पास दबोचा है। उसके साथ गाड़ी में सवार उसके तीन साथी भागने में कामयाब हो गए। सूचना के आधार पर फतेहाबाद सीआईए...
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

फतेहाबाद, 25 अप्रैल (हप्र)

जिला पुलिस ने कुख्यात अपराधी मनदीप पंजाबी को हिसार-चंडीगढ़ मार्ग पर बरवाला बाईपास के पास दबोचा है। उसके साथ गाड़ी में सवार उसके तीन साथी भागने में कामयाब हो गए। सूचना के आधार पर फतेहाबाद सीआईए टीम ने गाड़ी में सवार मनदीप पंजाबी व उसके साथियों को घेर लिया। पुलिस ने पंजाबी की गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी अड़ा दी।

Advertisement

जिले में नवनियुक्त एसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि मनदीप के साथी गाड़ी में सवार अन्य साथी भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने मनदीप की क्रेटा गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है। एसपी ने बताया कि मनदीप पंजाबी पर हत्या प्रयास, लूट, डकैती, एनडीपीएस सहित 26 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसे बीते वर्ष अक्तूबर में गांव ढाणी गोपाल में कंटेनर से बरामद 819 किलो चूरा पोस्त के मामले में गिरफ्तार किया गया है। मनदीप उर्फ पंजाबी चौबारा गांव का निवासी है।

Advertisement