प्रबंधन समिति सदस्यों ने मंदिर गेट पर ताला लगाने पर जताया रोष
आजाद नगर स्थित तुहीराम हरनामदास राधाकृष्ण शिव मंदिर गेट पर ताला लगाने को लेकर बवाल मच गया। मंदिर गेट पर ताला लगाने के मामले को लेकर मोहल्ला मंदिर प्रबंधन समिति सदस्यों ने रोष जताया वहीं मंदिर में आम लोगों को रोकने और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किए जाने के मामले की शिकायत भी पुलिस अधीक्षक को दी गई। मोहल्ला मंदिर प्रबंधन समिति के सचिव सुरेंद्र सोनी, उपाध्यक्ष श्यामलाल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सोमदत्त तिवारी ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्व भूमाफिया से मिलीभगत कर करीब डेढ़ सौ साल पुराने मंदिर के गेट पर ताला लगाकर आम लोगों के लिए सार्वजनिक स्थल पर कब्जा जमाना चाहते हैं। ऐसे लोगों की गतिविधियों को रोकने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन से भी मांग की गई है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी गई है। मंदिर के गेट पर ताला लगाए जाने का विरोध कर रही महिलाओं ने कहा कि वे मंदिर में सुबह शाम पूजा अर्चना के लिए आती हैं, लेकिन कुछ दिनों से मंदिर में असामाजिक तत्वों की गतिविधि तेज हो गई हैं। इसी के चलते उन्हें मंदिर में आने-जाने से रोका जा रहा है। मोहल्ला मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बृजपाल सिंह परमार ने बताया कि मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक को दी गई है। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के आदेशानुसार सार्वजनिक संपत्ति पर कोई भी व्यक्ति विशेष ताला लगाकर उसे आम लोगों के लिए वर्जित नहीं कर सकता है। ऐसा करना गैर कानूनी है। इस अवसर पर मीनू, अनीता, सुमन, सुनीता, कमला, शारदा, रेखा, शांति, सीमा, अंजू, सुंदर पहलवान बामला, राधेश्याम शर्मा प्रमुख समाज सेवी, मास्टर रिनेश, जयप्रकाश, पंकज, बलवान सोनी सहित कॉलोनी के लोग शामिल रहे।