शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर 62.57 लाख रुपये ठगे
साइबर ठगों ने शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर व्यक्ति से 62. 57 लाख रुपये हड़प लिये। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। न्यू जीवन नगर के रहने वाले यशपाल ने साइबर थाने में दी शिकायत में कहा कि 12 अगस्त को उनके व्हाट्सएप एक मैसेज आया था। मैसेज में व्यक्ति ने खुद को बहुराष्ट्रीय कंपनी रस्सेल का कर्मचारी बताते हुए शेयर मार्केट व ट्रेडिंग सिखाने का झांसा दिया। बाद में उसे 2 व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया। कुछ दिन ऑनलाइन कक्षा लगाई गई। उसके बाद उन्हें शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर विभिन्न खातों में पैसे डालने के लिए उकसाया गया। उसने 16 से 30 अगस्त तक 62.57 लाख रुपये विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए।
कुछ दिन के बाद जब उन्होंने मोबाइल एप से अपने पैसे वापस निकालने का प्रयास किया तो कंपनी ने भुगतान से मना कर दिया।