ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत
दिल्ली-रोहतक रेल मार्ग पर छोटूराम नगर फाटक के पास ट्रेन की चपेट से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जीआरपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया है। मृतक की पहचान बिहार निवासी...
Advertisement
दिल्ली-रोहतक रेल मार्ग पर छोटूराम नगर फाटक के पास ट्रेन की चपेट से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जीआरपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया है। मृतक की पहचान बिहार निवासी शंकर के रूप में हुई। शंकर छोटूराम नगर में रहता था और एक फैक्टरी में काम करता था। शुक्रवार शाम वह ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने उसे नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, सूचना मिलते ही जीआरपी थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची। जांच अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि सूचना परिजनों को दे दी है। परिजनों के बहादुरगढ़ पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
Advertisement
Advertisement