मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

चरखी दादरी, 26 जून (हप्र) दादरी शहर के प्रेम नगर के समीप ट्रेन की चपेट में आने से 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर जीआरपी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर...
Advertisement

चरखी दादरी, 26 जून (हप्र)

दादरी शहर के प्रेम नगर के समीप ट्रेन की चपेट में आने से 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर जीआरपी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर चरखी दादरी सिविल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया। मृतक की पहचान चरखी दादरी शहर के गांधी नगर निवासी मिलन (21) के रूप में हुई है। सिविल अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि मिलन बीती रात को दोस्त के साथ घर से गया था। जब वह वापस घर नहीं लौटा तो पिता रामकुमार ने उसके पास फोन कॉल की तो उसने कहा कि आधे घंटे में वापस आ रहा है। उसके बाद आज सुबह उसका शव रेलवे ट्रैक पर मिला है।

Advertisement

Advertisement