मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भिवानी में 5 करोड़ से चमकेगा माल रोड

विधायक घनश्याम सर्राफ व नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से घंटाघर चौक पर नारियल फोड़कर मॉल रोड के निर्माण कार्य का शुभारंभ करवाया। इस दौरान विधायक घनश्याम सर्राफ ने वहां पर मौजूद लोगों का मुंह मीठा...
भिवानी में बृहस्पतिवार को नारियल फोड़कर निर्माण कार्य की शुरूआत करवाते विधायक घनश्याम सर्राफ, नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि। -हप्र
Advertisement

विधायक घनश्याम सर्राफ व नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से घंटाघर चौक पर नारियल फोड़कर मॉल रोड के निर्माण कार्य का शुभारंभ करवाया। इस दौरान विधायक घनश्याम सर्राफ ने वहां पर मौजूद लोगों का मुंह मीठा करवाया। उन्होंने कहा कि नगर पालिका के इस कदम से शहर की सुंदरता को पंख लग जाएंगे। शहर के लोगों की करीब 12 साल पुरानी मांग पूरी हुई थी।

नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने कहा कि आधुनिक एवं सुंदर शहर के लिए मॉल रोड का निर्माण मील का पत्थर साबित होगा तथा एक सुंदर स्थान की स्थापना शुरू हो जाएगी। रेलवे स्टेशन से लेकर सराय चौपटा तक के बाजार के सौंदर्यकरण में सफलता मिलने के बाद शहर के अन्य बाजारों को भी सुंदर व सौंदर्यकरण किया जाएगा। मॉल रोड के निर्माण के दौरान सड़क के बीचोबीच डिवाइडर बनाए जाएंगे और उन पर फूलदार पौधे लगाए जाएंगे। स्ट्रीट लाइटें भी लगवाई जाएंगी। सड़क के साथ साथ पगडंडी भी बनाई जाएगी। चौक चौराहों पर नक्काशी किए राजस्थानी पत्थर लगाए जाएंगे। शहर के हरेक चौक व चौराहों पर बाजार में आने वाले हर व्यक्ति सीसीटीवी कैमरे की जद में होंगे। मॉल रोड के निर्माण के बाद बाजार की सभी सड़कें खुली खुली नजर आएंगी। विधायक घनश्याम सर्राफ ने बताया कि उक्त मॉल रेाड के निर्माण कार्य पर करीब सवा पांच करोड़ रुपये की लागत आएगी। जिससे शहर की सुंदरता को पंख लग जाएंगे। अगर इससे ज्यादा बजट की जरूरत पड़ी तो वे नगरपरिषद को इस कार्य के लिए अतिरिक्त बजट भी मुहैया करवाएंगे।

Advertisement

Advertisement
Show comments