महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना सराहनीय कार्य : राजेश जून
सार्थक सेवा समिति द्वारा रविवार को सिलाई मशीन वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विधायक राजेश जून ने जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीनें भेंट की। इस मौके पर समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने विधायक राजेश जून का फूलमालाएं पहनाकर व गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान विधायक राजेश जून ने अपनी नेक कमाई से 5100 रुपये का दान समिति को प्रदान किया।
विधायक ने कहा कि सार्थक सेवा समिति द्वारा जरूरतमंद महिलाओं को दी गई सिलाई मशीनें उनके आत्मनिर्भर बनने में सहायक होंगी। इन मशीनों की मदद से महिलाएं अपने परिवार की आजीविका चलाने में सक्षम होंगी और समाज में सशक्त भूमिका निभा सकेंगी। विधायक राजेश जून ने समिति की सराहना करते हुए कहा कि सार्थक सेवा समिति समय-समय पर समाजहित में विभिन्न कार्य कर अन्य संस्थाओं को भी प्रेरित कर रही है। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष एनएस कपूर सहित संस्था के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।