भाजपा सरकार की प्राथमिकता गरीब और किसान का स्वाभिमान बनाए रखना : महिपाल
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि भाजपा सरकार के नेतृत्व में राज्य तीन गुना रफ्तार से तरक्की की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि हरियाणा को 2047 तक विकसित और सबल राज्य बनाने का लक्ष्य है। उन्होंने स्पष्ट किया...
सोनीपत में लाभार्थियों को प्लॉट आबंटन के सर्टिफिकेट देते शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा और प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली। -हप्र
Advertisement
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि भाजपा सरकार के नेतृत्व में राज्य तीन गुना रफ्तार से तरक्की की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि हरियाणा को 2047 तक विकसित और सबल राज्य बनाने का लक्ष्य है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार की प्राथमिकता है कि गरीब और किसान का स्वाभिमान बना रहे और उनकी भलाई के लिए निरंतर योजनाएँ संचालित की जा रही हैं।भाजपा सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर जिला परिषद हॉल में जन विश्वास-जन विकास समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली भी समारोह में उपस्थित रहे।
समारोह में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के तहत 13 ग्राम पंचायतों के 630 लाभार्थियों को ड्रा द्वारा आवासीय प्लॉट का आबंटन किया गया। इसके साथ ही एक साल घणा कमाल-11 साल, तरक्की बेमिसाल पुस्तिका का विमोचन भी किया गया, जिसमें सरकार के एक वर्ष में किए गए कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया। साथ ही, संकल्प से सिद्धि पत्र का विमोचन भी किया गया, जिसमें सरकार द्वारा हासिल की गई 46 प्रमुख संकल्प सिद्धियों को दर्शाया गया।
Advertisement
Advertisement