Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गुजरात के कच्छ से मेन सप्लायर गिरफ्तार

फतेहाबाद, 27 जून (हप्र) नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस को डोडा पोस्त तस्करी मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने डोडा पोस्त के मुख्य सप्लायर को गुजरात के कच्छ से काबू किया है। आरोपी की पहचान सुरेश निवासी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

फतेहाबाद, 27 जून (हप्र)

नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस को डोडा पोस्त तस्करी मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने डोडा पोस्त के मुख्य सप्लायर को गुजरात के कच्छ से काबू किया है। आरोपी की पहचान सुरेश निवासी बनमनदौरी के रूप में हुई है। इसी मामले में पुलिस पहले ही रहीश निवासी भट्टू कलां तथा रवि कुमार निवासी मेहूवाला को काबू किया है। थाना सिटी प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि एवीटी स्टाफ फतेहाबाद की टीम अपराधियों की धरपकड़ के लिए गश्त पर थी। इस दौरान टीम को सूचना मिली कि रहीश और रवि कुमार, जो नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त हैं।एक ट्राले में राजस्थान से भारी मात्रा में डोडा पोस्त लेकर हिसार होते हुए फतेहाबाद की ओर आ रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने नाकाबंदी करके ट्राले को रोका। तथा ट्राला की तलाशी पर उसमें 25 टन डोडा पोस्त बरामद हुआ था। ट्राले के साथ पकड़े गए व्यक्ति की पहचान रहीश पुत्र देवीलाल एवं रवि कुमार पुत्र फुसाराम के रूप में हुई। पुलिस ने मौके से ट्राला सहित दोनों आरोपियों को काबू कर उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। आरोपियों ने पूछताछ में मुख्य सप्लायर सुरेश उर्फ फौजी का नाम बताया था।

Advertisement

Advertisement
×