महाराजा अग्रसेन का जीवन संघर्ष व समाज उत्थान का उदाहरण : गोयल
श्री अग्रवाल सभा द्वारा आयोजित 16 दिवसीय महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव की भव्य श्रृंखला के तहत शनिवार देर शाम नई अनाज मंडी में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जो कि रविवार तड़के साढ़े तीन बजे तक चला। यह आयोजन न केवल साहित्य व संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया बल्कि महाराजा अग्रसेन के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का भी माध्यम बना। कवि सम्मेलन में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे, जबकि समाजसेवी बृजलाल सर्राफ विशिष्ट अतिथि और विधायक घनश्याम सर्राफ ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कवि सम्मेलन में देशभर से आए कविगणों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को बांधे रखा।
इस दौरान चिराग जैन ने त्याग और निष्काम भाव पर आधारित रचना प्रस्तुत की, सरिता शर्मा ने प्रेम और अहंकार त्यागने का संदेश दिया, प्रीति अग्रवाल ने वंदे मातरम् की भावनाओं से सभी को जोड़ा। वहीं, दिनेश रघुवंशी ने मां के समर्पण पर अपनी रचना सुनाई, हरिओम पंवार ने शहीदों के बलिदान पर सवाल उठाते हुए जोश भरने वाली कविता पेश की और अनिल अग्रवंशी ने सत्ता और त्याग पर व्यंग्यात्मक रचना से श्रोताओं को प्रभावित किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन एक महान समाज सुधारक थे, जिनका जीवन संघर्ष और समाज उत्थान का उदाहरण प्रस्तुत करता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के साहित्यिक आयोजन सामाजिक एकता को मजबूत करने और सांस्कृतिक धरोहर को संजोने में अहम भूमिका निभाते हैं। हमें गर्व है कि महाराजा अग्रसेन जैसे महापुरुष के आदर्श आज भी समाज को दिशा दिखा रहे हैं।
कार्यक्रम के आरंभ में श्री अग्रवाल सभा भिवानी के प्रधान सुनील सर्राफ ने कहा कि यह आयोजन केवल महाराजा अग्रसेन जयंती का उत्सव नहीं बल्कि साहित्य प्रेमियों को एक साथ लाने का अवसर भी है। उन्होंने कहा कि सभा का उद्देश्य समाज में समर्पण, न्याय और समानता की भावना को मजबूत करना तथा नई पीढ़ी में साहित्यिक रुचि जागृत करना है। पूर्व प्रधान विजय बंसल टैनी ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को जोड़ते हैं और हमें हमारी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़े रखते हैं।