हरियाणा सरकार में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने कहा है कि समाज और अग्रकुल के प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन ने हमें सामाजिक समानता और अहिंसा का संदेश दिया। लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था और आर्थिक समरूपता उनके आदर्श मूल्य रहे। एक राजा होते हुए भी महाराजा अग्रसेन ने सर्व समाज की चिंता की और सर्व समाज की रक्षा के लिए कार्य किए। महाराजा अग्रसेन सर्व समाज का हित मानकर चलते थे। उनके एक ईंट और एक रुपये के सिद्धांत ने समाज को जोड़ा और आगे बढ़ाया।कैबिनेट मंत्री गोयल शनिवार को पलवल के ओमेक्स सिटी पलवल फेस 1 स्थित महाराजा अग्रसेन सेवा सदन में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण करने के उपरांत आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने 11 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर श्री वैश्य अग्रवाल सभा पलवल के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, अधिवक्ता अतुल मंगला, कंवरपाल गुप्ता, चंद्रभान गुप्ता, चंद्रप्रकाश गोयल, सत्येंद्र सिंगला, दिनेश अग्रवाल, राकेश गर्ग, कविता मंगला, सुंदर मंगला, नरेश चौधरी, बलराम बंसल, मास्टर घनश्याम सिंगला, मोहन मंगला, नरेंद्र गुप्ता, आशीष अग्रवाल, कुलदीप साहनी, करन सिंगला, रिंकू, सुरजीत अधाना सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।महाकाल की रसोई का शुभारंभकैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने शनिवार को पलवल के जिला नागरिक अस्पताल में महाकाल की रसोई का भी शुभारंभ किया। इस मौके पर उनके साथ खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम भी मुख्यरूप से मौजूद रहे। इस रसोई के माध्यम से जरूरतमंद गरीब लोगों को मात्र दस रुपये में खाना मिलेगा। इस मौके पर दोनों मंत्रियों ने कहा कि गरीब लोगों को मात्र दस रुपये में भरपेट खाना खिलाना पुण्य का कार्य है। इसके लिए महाकाल की रसोई संस्था बधाई की पात्र है। कार्यक्रम में जिला उपायुक्त डॉ. हरीश वशिष्ठ, भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, डॉ. हरेन्द्रपाल राणा, जयराम प्रजापति, महाकाल रसोई के चंदगीराम गुप्ता सहित अनेक मुख्यरूप से मौजूद रहे।