Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव मनाया जाएगा 16 दिन तक : प्रधान सुनील सर्राफ

अग्रवाल समाज भिवानी की ओर से 16 दिवसीय महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव की शुरुआत 7 सितंबर से होगी तथा इसका समापन 22 सितंबर को शोभा यात्रा के साथ होगा। इस महोत्सव के दौरान विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक, और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में रविवार को श्री अग्रवाल सभा के प्रधान सुनील सर्राफ व पूर्व प्रधान विजय बंसल टैणी पत्रकारों से बातचीत करते हुए। -हप्र
Advertisement

अग्रवाल समाज भिवानी की ओर से 16 दिवसीय महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव की शुरुआत 7 सितंबर से होगी तथा इसका समापन 22 सितंबर को शोभा यात्रा के साथ होगा। इस महोत्सव के दौरान विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक, और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनका उद्देश्य महाराजा अग्रसेन के आदर्शों और मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाना है। महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव की जानकारी देने के लिए शनिवार को श्रीअग्रवाल सभा रजि. भिवानी द्वारा स्थानीय हालु बाजार स्थित जवाहर चौक के नजदीक श्रीअग्रसेन भवन में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान श्री अग्रवाल सभा के प्रधान सुनील सर्राफ, उपप्रधान प्रकाश मित्तल, महासचिव दिवाकर जैन सहित अन्य पदाधिकारियों ने महोत्सव की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि इस वर्ष का आयोजन विशेष रूप से भव्य और यादगार होगा, जिसमें समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है।

यह होंगे कार्यक्रम

श्री अग्रवाल सभा के प्रधान सुनील सर्राफ व पूर्व प्रधान विजय बंसल टैणी ने बताया कि महाराजा अग्रसेजन जयंती महोत्सव की शुरुआत 7 सितंबर से होगी तथा इस दौरान गौसेवा, सत्संग और चारा आपूर्ति के साथ होगा। 8 सितंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन वैश्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया जाएगा।

Advertisement

9 सितंबर को वनवासी बच्चों के साथ सहभोज वनवासी कल्याण आश्रम में आयोजित होगा। 10 सितंबर को मानव सेवा प्रभु मिलन सहभोज श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर में होगा। 11 सितंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम, 12 को भाषण, चित्रकला, रंगोली और नाटक प्रतियोगिता, 13 को विराट कवि सम्मेलन का आयोजन नई अनाज मंडी में होगा। इसमें देश के जाने-माने कवि जैसे डा. हरिओम पंवार, डा. विष्णु सक्सेना, चिराग जैन, अनिल अग्रवंशी, दीपक सैनी और प्रीति अग्रवाल अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे। इसी प्रकार 14 को मित्तल वैश्य रत्न सम्मान समारोह, 15 को ध्वजारोहण कार्यक्रम, 16 को फल वितरण, 17 को स्वामी विवेकानंद छात्रावास सहभोज, 18 को क्रिकेट मैच, 19 को दादी रानीसती नारायणी मंगल पाठ, 20 को घुंघरूवाले का संगीत व कव्वाली, 21 को मेडिकल कैंप तथा 22 सितंबर को शोभा यात्रा अग्रसेन भवन से निकाली जाएगी।

श्री अग्रवाल सभा के प्रधान सुनील सर्राफ ने बताया कि महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव का उद्देश्य उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए उनके आदर्शों को अपनाते हुए समाज हित में कार्य करने के लिए प्रेरित करने के साथ-सथ समाज में एकजुटता, आपसी प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देना भी है।

Advertisement
×