मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

समाज विरोधी कानूनों, सांस्कृतिक प्रदूषण के खिलाफ 22 को उचाना में महापंचायत

सरपंच एसोसिएशन करेगी सामाजिक मुद्दों पर आवाज बुलंद
Advertisement

जींद, 20 जून (हप्र)

लिव इन रिलेशनशिप, एक गांव-एक गोत्र में शादी, समलैंगिक विवाह और सोशल मीडिया पर सामाजिक फूहड़ता के खिलाफ 22 जून को उचाना कस्बे की कपास मंडी से आवाज बुलंद होगी। हरियाणा सरपंच एसोसिएशन 22 जून को कपास मंडी में सर्वजातीय महापंचायत का आयोजन कर रही है।

Advertisement

इस महापंचायत को लेकर शुक्रवार को हैबतपुर गांव के ग्रामीण सचिवालय में प्रेसवार्ता में सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रणबीर सामायण ने कहा कि एक गांव और एक गोत्र में शादी होने से दो परिवारों में आपस में जानलेवा दुश्मनी हो रही है। इसी तरह समलैंगिक विवाह भी समाज विरोधी है। लिव इन रिलेशनशिप ने समाज का ताना-बाना ही बिगाड़ दिया है।

उन्होंने कहा कि आज युवा पीढ़ी में नशे की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है, जो परिवारों को बर्बाद कर रही है। आज सोशल मीडिया पर इतना गंद परोसा जा रहा है कि पूरा समाज इससे बुरी पूरी तरह प्रभावित हो रहा है। इन तमाम सामाजिक मुद्दों को लेकर 22 जून को उचाना की कपास मंडी में सर्वजातीय महापंचायत बुलाई गई है।

सर्वजातीय महापंचायत में 36 बिरादरी के सभी वर्गों के लोगों को आमंत्रित किया गया है। इस महापंचायत में पूरे प्रदेश से खापों के प्रतिनिधि, पूरे प्रदेश के सरपंच और दूसरे सामाजिक लोग भाग लेकर भाग लेंगे। इसके लिए हिंदू विवाह अधिनियम में संशोधन की मांग सरकार से की जाएगी।

रणबीर सामायन ने कहा कि लिव इन रिलेशनशिप, और समलैंगिक विवाह पर रोक लगाने तथा हिंदू विवाह अधिनियम में संशोधन की मांग को लेकर केंद्रीय कानून मंत्री से लेकर हरियाणा के सीएम से खाप पंचायतों की बातचीत हो चुकी है। अभी तक खाप पंचायतों की मांग पूरी नहीं हुई है। प्रदेश के सरपंचों ने समाज सुधार के लिए 22 जून को उचाना में सर्वजातीय महापंचायत बुलाई है। समाज को बचाना सभी की जिम्मेदारी है। इस मौके पर हैबतपुर गांव के सरपंच ऋषिपाल समेत दूसरे कई गांवों के सरपंच भी मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune news