मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

टावर कंपनी के खिलाफ महापंचायत, किसान बोले- जारी रहेगा आंदोलन

अखिल भारतीय किसान सभा तहसील भिवानी व अन्य किसान संगठनों व ग्रामीणों ने गांव प्रह्लादगढ़ के खेतों में शनिवार को किसान महापंचायत की, जिसकी अध्यक्षता गांव के सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश, पूर्व सरपंच सुबे सिंह, मास्टर शेर सिंह, संतोष देशवाल, जगदीश...
भिवानी के गांव प्रह्लादगढ़ में शनिवार को महापंचायत में उपस्थित अखिल भारतीय किसान सभा के पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

अखिल भारतीय किसान सभा तहसील भिवानी व अन्य किसान संगठनों व ग्रामीणों ने गांव प्रह्लादगढ़ के खेतों में शनिवार को किसान महापंचायत की, जिसकी अध्यक्षता गांव के सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश, पूर्व सरपंच सुबे सिंह, मास्टर शेर सिंह, संतोष देशवाल, जगदीश गोविंदपुरा, धिराना के पूर्व सरपंच मनीराम मलिक, खंजानी व तृप्ता ने संयुक्त रूप से की है। पंचायत का मंच संचालन किसान सभा के ब्लाक सचिव करतार ग्रेवाल ने किया। इस मौके पर किसान सभा के जिला प्रधान रामफल देशवाल, उपप्रधान कामरेड ओमप्रकाश व भारतीय किसान यूनियन के रवि आजाद, किसान सभा के याद वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि प्रह्लादगढ़ के किसान रमेश अपने खेत में ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहे थे। उसको टावर का रस्सा टूटने की कोई जानकारी नहीं है। टावर कंपनी के कर्मचारियों द्वारा कमजोर रस्सा लगाने से टावर टूटा है। उन्होंने किसान की बेवजह पिटाई की है, जो नागरिक अस्पताल में भर्ती है। इसके प्रति ग्रामीणों में कंपनी के खिलाफ काफी गुस्सा था।

किसान संगठनों ने कंपनी के कर्मचारियों पर किसान की बिना वजह पिटाई करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने, निर्दोष किसान के खिलाफ पुलिस कार्रवाई व सवा करोड़ का कथित कंपनी का दावा खारिज करने की मांग की। जब तक कंपनी द्वारा किसान रमेश के खिलाफ मनमानी कार्रवाई वापस नहीं होगी, तब तक टावर के पास अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। आंदोलन चलाने के लिए 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है, जो इस आंदोलन को चलाएगी। वीरेन्द्र नंबरदार ने कमेटी का फैसला सुनाते हुए कहा कि प्रशासन तथा कंपनी को यह मामला सुलझाने के लिए तीन दिन का समय दिया जाता है। यदि कंपनी ने समाधान नहीं किया तो किसान संगठनों व चोगामा महापंचायत को शामिल करके बड़ी किसान महापंचायत करेंगे तथा टावर का काम बंद करवाएंगे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
FarmerProtestKisanAndolanMahapanchayat
Show comments