ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

दादा काला पीर डेरे के महंत शुक्राई नाथ ने दिया इस्तीफा, महंत जिताई नाथ बने नए महंत

नारनौंद , 26 मई (निस) गांव कोथ कलां के दादा काला पीर मठ का विवाद पिछले काफी समय से गरमा रहा था। मठ के महंत को हटाने के लिए ग्रामीण लगातार उनके खिलाफ प्रदर्शन करके विरोध जता रहे थे। सोमवार...
Advertisement

नारनौंद , 26 मई (निस)

गांव कोथ कलां के दादा काला पीर मठ का विवाद पिछले काफी समय से गरमा रहा था। मठ के महंत को हटाने के लिए ग्रामीण लगातार उनके खिलाफ प्रदर्शन करके विरोध जता रहे थे। सोमवार को रोहतक में सातों पीरों की मीटिंग के बाद बड़ा फैसला हुआ जिसमें महंत शुक्राई नाथ को गद्दी से हटाकर महंत जिताई नाथ को डेरे की गद्दी सौंप दी गई।

Advertisement

गांव कोथ कलां के दादा काला पीर मठ के महंत शुक्राई नाथ योगी को गद्दी से हटाने के लिए ग्रामीण पिछले काफी दिनों से सरकार और प्रशासन को लिखित में शिकायत देकर गुहार लगा रहे थे। ग्रामीणों ने महंत पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। 20 मई को हजारों ग्रामीणों ने पैदल चलकर प्रदर्शन किया था। उसके बाद सरकार और प्रशासन हरकत में आया। पिछले दो-तीन दिन से नाथ संप्रदाय के पीरों तक ये मामला पहुंचा तो सोमवार को रोहतक में सातों पीरो की मौजूदगी में महंत शुक्राई नाथ योगी को गद्दी से हटाने का फैसला हुआ। जींद जिले के गांव बड़ौदा मठ के महंत जिताई नाथ को डेरे की कमान सौंपी गई। इस फैसले के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा गांव में भारी पुलिस बल तैनात की गई। डेरे के चारों तरफ पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई ताकि गांव में किसी प्रकार का कोई विवाद ना हो। डीएसपी राज सिंह लालका व थाना प्रभारी बलवान सिंह पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं।

महंत शुक्राई नाथ योगी 14 मार्च 2018 को सातों पीरों की मौजूदगी में डेरे की गद्दी पर बैठे थे। उसके बाद शाम को ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया था जिसमें तत्कालीन डीएसपी नरेंद्र सिंह सहित 6 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे। दूसरा पक्ष गद्दी पर महंत भजनाई नाथ को बैठना चाहता था। सातों पीरों के सामने महंत भजनाई ने कहां था कि उन्हें गद्दी पर नहीं बैठाया जाता तो शुक्राई नाथ को छोड़कर किसी को बैठा दिया जाए।

Advertisement