Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मदवि की प्रो. डा. दीप्ति हुड्डा को मिला इनस्पा लीडरशिप 2024 अवार्ड

रोहतक, 24 जनवरी (हप्र) महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग की प्रोफेसर डा. दीप्ति हुड्डा को पांडिचेरी विश्वविद्यालय में आयोजित दूसरे एओएच-इनस्पा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में- इनस्पा लीडरशिप 2024 अवार्ड से नवाजा गया है। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री डा. एल....
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रो. दीप्ति हुड्डा को इनस्पा लीडरशिप 2024 अवार्ड देकर सम्मानित करते केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डा. एल. मुरुगन। -हप्र
Advertisement

रोहतक, 24 जनवरी (हप्र)

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग की प्रोफेसर डा. दीप्ति हुड्डा को पांडिचेरी विश्वविद्यालय में आयोजित दूसरे एओएच-इनस्पा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में- इनस्पा लीडरशिप 2024 अवार्ड से नवाजा गया है। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री डा. एल. मुरुगन ने प्रो. दीप्ति हुड्डा को इनस्पा लीडरशिप 2024 अवार्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पांडिचेरी विश्वविद्यालय के अध्यक्ष एम्बालम सेल्वन, पांडिचेरी के शिक्षा मंत्री नम सिवायम, विधायक पीएमएल कल्याण सुन्दरम, पांडिचेरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के. थरानिक्कारासु की गरिमामयी उपस्थिति रही। इंडियन स्कूल साइकोलॉजी एसोसिएशन (इनस्पा) के अध्यक्ष प्रो. पंच रामलिंगम ने बताया कि इनस्पा लीडरशिप अवार्ड वर्ष 2009 से मनोविज्ञान विषय को समाज में प्रोत्साहन देने वाले मनोविज्ञान विषयक विद्वानों, विदुषियों तथा नैदानिक मनोविज्ञान प्रोफेशनल्स को दिया जा रहा है। गौरतलब है कि डा. दीप्ति हुड्डा मनोविज्ञान विभाग में साल 2008 से बतौर शिक्षक कार्यरत हैं। इससे पूर्व वे साल 2006 से 2008 तक कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में बतौर प्राध्यापक कार्यरत रहीं। वे एमडीयू के मनोविज्ञान विभाग की एलुमनी हैं। इसी विभाग से प्रो. दीप्ति हुड्डा ने स्नातकोत्तर तथा पीएचडी उपाधि प्राप्त की थी।

Advertisement

Advertisement
×