मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कर्मचारियों को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के महत्व के प्रति जागरूक किया

प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग की ओर से शुक्रवार को रेडक्रॉस भवन में रक्तदान और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य सफाई कर्मचारियों के कल्याण...
Advertisement
प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग की ओर से शुक्रवार को रेडक्रॉस भवन में रक्तदान और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य सफाई कर्मचारियों के कल्याण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम का आयोजन रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से किया गया।

इस अवसर पर आयोग के चेयरमैन इंजी. कृष्ण कुमार बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। उन्होंने रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया और सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के महत्व के प्रति जागरूक किया। शिविर में कर्मचारियों के स्वास्थ्य और आंखों की जांच की गई तथा आवश्यक परामर्श दिया गया।

Advertisement

चेयरमैन कृष्ण कुमार ने कहा कि रक्तदान एक जीवनदानी कार्य है, जिससे असंख्य लोगों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से अधिक से अधिक रक्तदान करने की अपील की। इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव महेश गुप्ता, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के भवी गुप्ता सहित सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments