गुजविप्रौवि में ऑनलाइन होंगे एमए हिंदी, इंगलिश और एमएससी गणित कोर्स, यूजीसी से मिली स्वीकृति
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने इस उपलब्धि पर संकाय, विद्यार्थियों और समस्त विश्वविद्यालय परिवार को बधाई दी और कहा कि गुजविप्रौवि गुणवत्तापूर्ण, नवीनतम एवं रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्रदान करने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है। इन पाठ्यक्रमों के लिए विश्वविद्यालय ने जुलाई 2025-26 सत्र के लिए आवेदन किया था, जिसे यूजीसी द्वारा मंजूरी प्रदान कर दी गई है।
विश्वविद्यालय का यह सेंटर पहले से ही बीकॉम, एमबीए, एमए (मास कम्युनिकेशन), एमकॉम और एमसीए ऑनलाइन प्रोग्राम्स सफलतापूर्वक संचालित कर रहा है और 32 ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स व तीन डिप्लोमा कार्यक्रम भी आनलाइन संचालित किए जा रहे हैं। सेंटर के निदेशक प्रो. खुजान सिंह ने बताया 2025-26 जुलाई-अगस्त सत्र के लिए दाखिला प्रक्रिया चल रही हैं। यह दाखिला प्रक्रिया बिना विलंब शुल्क के 31 अगस्त तक चलेगी।
फोटो नंबर: 21एचआईएस01
फोटो कैप्शन: गुजविप्रौवि हिसार के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई।