‘फुटवियर पर कम जीएसटी से निर्यात को मिलेगी रफ्तार’
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय और सिविल एविएशन मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के विकास की तेजी से हो रही ग्रोथ को देखते हुए अमेरिका ने भारत पर टैरिफ बढ़ाया, जिसका जवाब पीएम मोदी ने जीएसटी दरों को कम करते हुए उद्योगपतियों को राहत देते हुए दिया। जीएसटी कम होने से भारतीय उत्पादों का रेट कम होने से मार्केट बढ़ेगी और आर्थिक उन्नति सुनिश्चित होगी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इससे साबित होता है कि प्रधानमंत्री मोदी को वर्ल्ड लीडर ऐसे ही नहीं कहा जाता। वह बेहद परिपक्व प्रधानमंत्री हैं जो देश के गरीब से गरीब व्यक्ति के बारे में सोचते हैं। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल गुरुवार को सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई-डेवलपमेंट ऑफिस करनाल) के तत्वावधान में बहादुरगढ़ फुटवियर डेवलपमेंट सर्विस (बीएफडीएस) के सहयोग से आयोजित राष्ट्रीय विक्रेता विकास कार्यक्रम-प्रदर्शनी (वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम कम एग्जीबिशन) का शुभारंभ करने पहुंचे थे। फुटवियर पार्क में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचने पर फुटवेयर इंडस्ट्रीज से जुड़े उद्योगपतियों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस उपरांत गोयल ने दीप प्रज्वलित करते हुए प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।