बाल गोपालों में दिखे साक्षात भगवान राधा-कृष्ण
आज जन्माष्टमी व स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर लिटिल हार्टस ग्रुप्स के सभी स्कूलों में अनोखी छटा देखने को मिली। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन त्रिलोक चन्द गोयल, गिगि देवी, रमेश हेतमपुरिया, शकुन्तला देवी हेतमपुरिया मुख्य रूप से उपस्थित थे। डायरेक्टर रामानन्द सिंघल, ऐश्वर्या सिंघल, राहुल गोयल, निश्चल गोयल व साक्षी गोयल ने बताया कि छोटे-छोटे बच्चे राधा कृष्ण के रूप में झूले के ऊपर आकर्षक मुद्राओं में बंशी बजाते हुए, माखन चुराते हुए उत्कृष्ट नजर आ रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा उत्साह के साथ एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत व नृत्य प्रस्तुत किए गए जिससे सारा सदन देशभक्ति के रंग में सराबोर हो गया। महासचिव संजय गोयल, एमडी पवन गोयल व भावना गोयल ने बताया कि ऐसा नजारा तो मथुरा-वृंदावन में ही नजर आ सकता है। इस अवसर पर प्राचार्य दीपक जोशी, प्राचार्या आरती शर्मा, प्राचार्या वीना सेठ, उप प्राचार्य मनमोहन चावला व सुदेश तुलस्यान, कॉर्डिनेटर पूनम, सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित था।