ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

चार को मनाया जाएगा भगवान परशुराम जन्मोत्सव

लोहारू (निस) : समस्त ब्राहमण समाज 4 मई को भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह का आयोजन करेगा। इसमें सांसद धर्मबीर सिंह मुख्यातिथि तथा पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे। समारोह की तैयारियों के लिए बुधवार को हुई बैठक में पुरुषोत्तम...
Advertisement

लोहारू (निस) :

समस्त ब्राहमण समाज 4 मई को भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह का आयोजन करेगा। इसमें सांसद धर्मबीर सिंह मुख्यातिथि तथा पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे। समारोह की तैयारियों के लिए बुधवार को हुई बैठक में पुरुषोत्तम गौतम, डा. सुरेश भारद्वाज, प्रमोद शर्मा, महेश शर्मा, मुकेश शर्मा, सुशील शर्मा ने कहा कि कस्बे के ज्ञानकुंज सी.सै. स्कूल में यह आयोजन होगा।

Advertisement

4 मई को प्रातः 7 बजे सामूहिक हवन-यज्ञ का आयोजन होगा। इसके बाद 10 बजे अतिथिगण भगवान परशुराम को नमन करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ कर देंगे। उन्होंने कहा कि भगवान सभी धर्मोें और जातियों के होते हैं। इसलिए इस समारोह में समाज की सभी 36 बिरादरियों और समाजसेवी संगठनांे के सदस्य शरीक होंगे। समाजोत्थान में उल्लेखनीय कार्य करने वाले संगठनांे को सम्मानित किया जाएगा।

बैठक से पूर्व ब्राहमण समाज ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। समाज इस मामले पर सरकार के साथ है। सरकार आतंकियों की समस्या को जड़ामूल खत्म करने का काम करे।

फोटो भगवान परशुराम की लगाने का कष्ट करें।

Advertisement