ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

भगवान परशुराम ने शस्त्र उठाकर की धर्म की रक्षा : अरविंद शर्मा

भिवानी, 7 मई (हप्र) सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम ने हमेशा समाज में अन्याय के विरुद्ध शस्त्र उठाकर धर्म की रक्षा की और जनमानस को भय से मुक्ति दिलाने का मार्ग...
भिवानी में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में आमजन को संबोधित करते कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 7 मई (हप्र)

सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम ने हमेशा समाज में अन्याय के विरुद्ध शस्त्र उठाकर धर्म की रक्षा की और जनमानस को भय से मुक्ति दिलाने का मार्ग प्रशस्त किया।

Advertisement

अरविंद शर्मा बुधवार को ब्राह्मण संगठन लोहारू द्वारा पिलानी रोड बहल स्थित भगवान परशुराम धर्मशाला में आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे। सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा का ब्राह्मण संगठनों द्वारा भव्य स्वागत किया व पगड़ी बांधी। अरविंद शर्मा ने कहा कि आज देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सरकार दुश्मन के घर में घुसकर दंड देती है, क्योंकि धर्म की रक्षा व आतंक के खात्मे के लिए यह आवश्यक है। कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने भगवान परशुराम धर्मशाला लोहारू व भगवान परशुराम धर्मशाला बहल में विकास कार्यों के लिए 11-11 लाख रुपए अपने स्वैच्छिक कोष से देने की घोषणा की।

Advertisement