बीड़ बबरान में श्रीकृष्ण ने ली थी बर्बरीक की परीक्षा, उनका बींधा पेड़ भी यहीं : गर्ग
हिसार, 9 मार्च (हप्र)
बीड़ बबरान धाम श्री श्याम मंदिर ट्रस्ट द्वारा रविवार को महाराजा अग्रसेन भवन से बीड़ बबरान धाम तक भव्य निशान यात्रा निकाली गई। इस निशान यात्रा में हरियाणा व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग बतौर मुख्यातिथि, पूर्व मेयर शकुंतला राजलीवाला, अनाज मंडी के प्रधान राम अवतार गोयल, प्रमुख समाजसेवी कृष्ण ऐरन, नरेश गर्ग, अनिल जैन टीनू उपस्थित थे। इस निशान यात्रा में हजारों भक्तों ने भाग लिया।
बजरंग गर्ग ने निशान यात्रा में पूजा-पाठ के बाद कहा कि सात दिवसीय 52वां श्री श्याम उत्सव बबरान नरेश प्रकटोतसव में हजारों धर्मप्रेमियों ने भाग लिया। 351 फुट लंबा निशान लेकर बीड़ बबरान धाम तक भव्य यात्रा निकाली गई। श्री बीड़ बबरान धाम में जनता के सहयोग से निर्माण कार्य चल रहा है। देश के कौने-कौने से धर्मप्रेमी बीड़ बबरान में पूजा-पाठ करने आते हैं। बजरंग गर्ग ने कहा कि बीड़ बबरान जहां भगवान श्रीकृष्ण ने बर्बरीक श्री श्याम बाबा की परीक्षा ली थी। बीर बर्बरीक श्री श्याम बाबा ने अपने एक बाण से पीपल के वृक्ष के एक-एक पते के बींध डाला था। वह पीपल का वृक्ष आज भी बीड़ बबरान में मौजूद है।
फाल्गुन मेले में निशान यात्रा का भी बहुत बड़ा महत्व है। निशान यात्रा एक तरह की पदयात्रा होती है जिसमे भक्त अपने हाथों में श्री श्याम ध्वज हाथ में उठाकर श्याम बाबा को चढाने खाटू श्याम मंदिर तक आते हैं। इसी श्री श्याम ध्वज को निशान कहा जाता है।
ऐसा माना जाता है कि पैदल निशान यात्रा करके श्याम बाबा को निशान चढाने से बाबा शीघ्र ही प्रसन्न होते हैं और भक्त की मनोकामना को पूर्ण करते हैं। बजरंग गर्ग ने कहा कि श्री श्याम बाबा के महाबलिदान शीश दान के लिए उन्हें निशान चढ़ाया जाता है। उन्होंने धर्म की जीत के लिए दान में अपना शीश ही भगवान श्री कृष्ण को दे दिया था। केसरी, नीला, सफेद, लाल रंग का झंडा/ध्वज होता है।