भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली
भिवानी, 27 जून (हप्र)
भिवानी में शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा समिति द्वारा आयोजित भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया, जिससे पूरा शहर भक्तिमय हो गया। भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा की शुरुआत स्थानीय लोहड़ चौपटा से आरंभ होकर बिचला बाजार, सराय चौपटा, नया बाजार, भोजा वाली देवी मंदिर से होते हुए वापस लोहड़ चौपटा पर संपन्न हुई। पारंपरिक पूजा-अर्चना और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान को रथ पर विराजमान किया गया। रथ को फूलों और रंगीन झालरों से सजाया गया था, जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ था।
कार्यक्रम में भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ, उपायुक्त महाबीर कौशिक, सीबीएलयू कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी, भाजपा जिला अध्यक्ष विरेंद्र कौशिक मुख्य तौर पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा केवल धार्मिक ही नहीं, सामाजिक सद्भाव का भी संदेश देती है।
उन्होंने कहा कि यह उत्सव केवल एक यात्रा नहीं, बल्कि एक जीवंत परंपरा है जो लाखों लोगों के जीवन में आध्यात्मिक ऊर्जा और उल्लास भर देती है। इस मौके पर भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा समिति भिवानी के अध्यक्ष राजेश अत्री, सचिव कृष्ण कुमार धौणा ने कहा कि यह आयोजन हर साल बड़े उत्साह के साथ किया जाता है और इस साल भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है।
इस अवसर पर अनिल परमार, आनंद गर्ग, गोपाल सांवड़िया, सुनील शर्मा बॉक्सर, दिवान चंद रहेजा, डा. अनिल गौड़, राजबीर शर्मा धारेडू, हरिहर पोई, श्रीनाथ फतेह सिंह, अधिवक्ता सुशील अत्री, प्रवेश गौतम, सुनील शर्मा, विकास शर्मा, जयसिंह, गोवर्धन आचार्य सहित अनेक श्रद्धालुगण मौजूद रहे।