मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आस्था, विश्वास का अनूठा संगम है भगवान जगन्नाथ यात्रा : अरविंद शर्मा

गोहाना (सोनीपत), 27 जून (हप्र) सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि भगवान जगन्नाथ ब्रह्मांड के स्वामी हैं। उनकी यात्रा में शामिल होना दिव्य, अलौकिक अनुभव है, जिसका शब्दों मे वर्णन नहीं किया जा...
Advertisement

गोहाना (सोनीपत), 27 जून (हप्र)

सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि भगवान जगन्नाथ ब्रह्मांड के स्वामी हैं। उनकी यात्रा में शामिल होना दिव्य, अलौकिक अनुभव है, जिसका शब्दों मे वर्णन नहीं किया जा सकता। उन्होंने श्रद्धालुओं का आह्वान किया कि जीवन में सदाचार का पालन करते हुए वंचित की भलाई के लिए में काम करेंगे तो निश्चित ही भगवान जगन्नाथ की कृपा होगी। सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा व उनकी धर्मपत्नी डॉ. रीटा शर्मा ने स्वामी गुरूचरण दास सनातन धर्म समिति द्वारा आयोजित जगन्नाथ यात्रा की कमल पुरी महाराज के सानिध्य व राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के साथ मंगला आरती की। उन्होंने पारंपरिक विधि के अनुरूप भगवान श्री जगन्नाथ के रथ के सामने झुक कर नमन किया। यही नहीं उन्होंने मेन बाजार में भगवान श्री जगन्नाथ के रथ को खींचने की परंपरा को निभाया। इस अवसर पर नगर परिषद चेयरपर्सन रजनी विरमानी, पूर्व चेयरपर्सन नीलम सुनील मेहता, संजय मेहंदीरत्ता, भाजपा नेता अरुण बड़ौक, रमेश खुराना, प्रवीण खुराना, अंजू कालड़ा, वीरेंद्र जैन, प्रवीण गोयल आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement