लोकेश सांगवान बने सेना में लेफ्टिनेंट, किया भव्य स्वागत
गांव रामलवास के लोकेश सांगवान भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। लोकेश का अपने गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने सम्मानित किया। सम्मान समारोह में बाढडा के पूर्व विधायक एवं सेवानिवृत्त कर्नल रघबीर सिंह छिल्लर ने कहा कि सूबेदार मेजर जयचंद...
Advertisement
गांव रामलवास के लोकेश सांगवान भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। लोकेश का अपने गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने सम्मानित किया। सम्मान समारोह में बाढडा के पूर्व विधायक एवं सेवानिवृत्त कर्नल रघबीर सिंह छिल्लर ने कहा कि सूबेदार मेजर जयचंद के परिवार में तीसरी पीढ़ी लोकेश सांगवान ने भारतीय सेना में अफसरी का ओहदा हासिल कर इलाके का मान सम्मान बढ़ाया है। हमारे इलाके के बच्चे सेना में सीधा अफसर बनकर देशसेवा को प्राथमिकता दें रहे हैं। इस दौरान लाकेश के दादा सूबेदार मेजर जयचंद व पिता हवलदार अरविंद सांगवान को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर सरपंच राज सिंह, सरपंच जगदीश पूनिया, सरपंच रामलवास, दयानंद पीटीआई, कप्तान महताब सिंह, सूबेदार धनराज, हवलदार महेंद्र सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement
×